Redmi Note 5 Smartphone Price and Specification, Features, Reviews and Comparison in hindi
Hi friends Gadgets Safar की दुनिया में आपका स्वागत है, जैसा कि आपलोग जानते है Xiaomi ने अपना नया स्मार्टफोन Redmi note 5 and Redmi note 5 pro smartphone को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है, और यह स्मार्टफोन mi.com और Flipkart.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, आज हम बात करने वाले हैं Redmi note 5 smartphone के बारे में, इस स्मार्टफोन को हमने flipkart.com से लिए थे, यह स्मार्टफोन Black, Blue, Gold and Rose Gold कलर में बिक्री के लिए उप्लब्ध है,और इस स्मार्टफोन को कुछ दिन चलाने के बाद का अनुभव आपलोगो के बीच शेयर करने वाले हैं। तो आइए जानते हैं स्मार्टफोन के सभी बेहतरीन फीचर्स के बारे में।
Flipkart latest version Smartphone application free download,
Redmi note 5 Smartphone price in india, specifications, features, reviews and comparisons in hindi
Redmi note 5 Smartphone display
डिसप्ले की बात करे तो इस स्मार्टफोन में 5.5 inch का thinner bezels Full HD IPS डिस्प्ले दिया गया है,जिसका Resolution 1920 x 1080 pixels का दिया गया है,साथ ही कुछ Additional features को भी शामिल किया गया है जो इस प्रकार है:- Contrast Ratio: 1000:1, 2.5D Glass, 72% NTSC color Gamut, Night Display, Reading Mode, Color Temperature Adjustment,
डिसप्ले की परफॉर्मेंस की बात करें तो इस स्मार्ट फोन का डिस्प्ले काफी अच्छा देखने को मिला, इस स्मार्ट फोन का डिस्प्ले का व्यू एंगल काफी अच्छा है,और किसी भी साइड से देखने पर निगेटिविटी का एहसास नहीं होता है साथ ही फुल एचडी डिस्प्ले होने के कारण ग्राफिक्स भी अच्छे दिखते हैं और HD वीडियो की गुणवत्ता भी काफी अच्छी देखने को मिलता है इस स्मार्टफोन में, ध्यान देने की बात है 18:9 aspect ratio डिस्प्ले होने के कारण आप इस स्मार्टफोन को एक हाथ से केयर या चला सकते हैं बिना किसी परेशानी के डिस्प्ले का परफॉर्मेंस देखा जाए तो इस प्राइस रेंज के अनुकूल काफी अच्छा देखने को मिला है,
Redmi note 5 3GB+32GB Price 9999
Redmi note 5 4GB+64GB Price 11999
Xiaomi Redmi note 4 (2GB+16GB) कीमत 9999 रुपये।
Xiaomi Redmi note 4 (3GB+32GB) कीमत 9999 रुपये।
Xiaomi Redmi note 4 (4GB+64GB) कीमत 10999 रुपये।
Redmi note 5 Smartphone battery
बैटरी की बात करे तो इस स्मार्टफोन 4000Mah power का नॉन रिमूवल (फिक्सेबल) बैटरी दिया गया है, जिसे 0 से 100% तक फुल चार्ज होने पर 3 घंटे 20 मिनट तक का समय लग जाता है, ध्यान देने की बात है इस स्मार्टफोन को mi 20000mah power bank से चार्ज करने में लगभग 2 घंटे 30 मिनट तक का समय लग जाता है, यह स्मार्टफोन हमे इंटरनेट उपयोग करने के दौरान 7 से 8 घंटे तक हमारा साथ दिया और Full HD video देखने के दौरान 6 घंटे 45 मिनट तक हमारा साथ दिया, इस स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप काफी अच्छा है, बैटरी बैकअप में कोई खामियां और शिकायत देखने को नही मिला।
Redmi note 5 Camera
कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है, ड्यूल टोन LED फ्लैश लाइट के साथ,और कुछ अतिरिक फ़ीचर्स को भी शामिल किया गया है जो इस प्रकार है:- f2.0 Aperture, 0.1s Ultra-fast PDAF, CMOS Camera, 1.12 micrometre Larger Pixels, 720p at 120 fps Slow-motion Video Recording, 5p Lens Element, Backside illumination (BSI) Technology,और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है LED फ्लैश लाइट के साथ ही f2.0 Aperture, Face Recognition, 1080p Full HD Video Recording, Smart and Pro Beautify जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। कैमरा पर्फॉर्मेंस की बात करें तो आपको रेडमी नोट 4 की तुलना में थोड़ा अच्छा देखने को मिलेगा,
Ram and Rom
कंपनी ने रेडमी नोट 5 स्मार्टफोन के दो वेरिएंट को भारत में लांच किया है, पहले वेरिएंट में आपको 3 GB का Ram और 32GB (Rom) का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा और दूसरे वेरिएंट में 4 GB का Ram और 64GB (Rom) का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, जिसे आप Micro SD card की मदद से 128GB तक बढ़ा सकते हैं,ध्यान देने की बात है इस स्मार्टफोन में रेडमी नोट 4 की तरह ही हाइब्रिड सिम का स्लॉट दिया गया है यानी कि आप एक साथ 2 SIM या फिर 1 SIM और 1 Micro sd card का उपयोग कर सकते हैं, साथ ही यह स्मार्टफोन 2g 3g और 4g lte और 4G Volte नेटवर्क को सपोर्ट करता है।
इसे भी पढ़े:- जानिए Redmi 4 Smartphone के सभी फ़ीचर्स के बारे में।
इसे भी पढ़े:- जानिए Infinix Hot 4 Pro स्मार्टफोन के सभी फ़ीचर्स के बारे में।
इसे भी पढ़े:- जानिए Redmi 5A स्मार्टफोन के सभी फ़ीचर्स के बारे में।
इसे भी पढ़े:- जानिए Redmi Note 4 Smartphone के सभी फ़ीचर्स के बारे में।
Redmi note 5 Smartphone performance
Performance की बात करे तो इस स्मार्टफोन में 2.0 GHz का Qualcomm snapdragon 625 का processor दिया गया है, साथ ही यह स्मार्टफोन एंड्राइड के 7.1.2 नोगट ओपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, साथ ही कंपनी ने अपना यूजर इंटरफेस miui 9 को भी इंटीग्रेट किया गया है, साथ ही ग्राफिक्स के लिए Adreno 506 GPU को इंटीग्रेट किया गया है, ध्यान देने की बात है इस स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर को आप OTA के द्वारा स्वयं ही अपडेट कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन में हमने ज्यादा से ज्यादा हैवी पावर गेम को खेलने पर भी कोई भी लेग (हैंगिंग) महसूस नही हुआ जो कि एक काफी अच्छा अनुभव रहा, परफॉर्मेंस काफी अच्छा देखने को मिला इस प्राइस के अनुकूल, ध्यान देने की बात है की हम जिस मॉडल को उपयोग कर रहे है वो है 3GB RAM + 32GB ROM वाला, अगर आपके पास अच्छा बजट है तो आप 4GB RAM + 64GB ROM वाले वेरिएंट को ले सकते है।
Additional features की बात करे तो इस स्मार्टफोन Fingerprint scanner,One Speaker, Active Noise Cancellation, 3.5mm audio jack, Wi-Fi, Hotspot, Bluetooth OTG, Ambient Light Sensor, Proximity Sensor, E-Compass, Accelerometer, Gyroscope, Hall Sensor जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Dimensions
स्मार्टफोन के पिछले हिस्से को मेटल से डिजाइन किया गया हैं, साथ ही इस स्मार्टफोन का आकार इस प्रकार से है:-
- Width 76 mm
- Height 151 mm
- Depth 8.4 mm
- Weight 165 g
Smartphone Box
- Handset
- USB Cable
- Adapter
- SIM Tray Remover Pin
- User Guide
- Warranty Card
- Soft Back Cover
आप हमें comments के द्वारा बताइए की आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा. यदि अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends के साथ social media पर भी एक बार ज़रूर शेयर कीजिए. यदि आपका Xiaomi Redmi Note 5 Smartphone से सम्बंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे comments के ज़रिये पूछ सकते हैं।




