Samsung Galaxy J5 Prime smartphone price, specifications, features, comparison and Review in hindi
नमस्कार दोस्तो Gadgets Safar की दुनिया मे आपका स्वागत है आज हम आपके लिए एक फ्रेश आर्टिकल लेकर आए हैं और आज हम बात करने वाले Samsung Galaxy j5 Prime स्मार्टफोन के बारे में। यह स्मार्टफोन स्मार्टफोन Black and Gold कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं और आप इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह से खरीद सकते है बड़े ही आसानी से। आज हम 2GB RAM+16GB ROM वाले वेरिएंट के बारे में बात करने वाले हैं. आइए जानते है स्मार्टफोन के सभी फ़ीचर्स के बारे में।
Samsung Glaxy j5 prime smartphone price, specifications, features, comparison, reviews
Samsung glaxy j5 prime कीमत 12390 रुपये।
Samsung Glaxy j5 Prime Display
इस स्मार्टफोन में 5 इंच का PLS TFT LCD HD डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिज़ॉल्यूशन 720×1280 pixel का है साथ ही 294 ppi का पिक्सल डेंसिटी भी दिया गया है और स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए 2.5D का गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। डिस्प्ले का सभी व्यू एंगल काफी अच्छा है, साथ ही इस स्मार्टफोन में IPS DISPLAY नही होने के कारण पिक्चर की गुणवत्ता ज्यादा अच्छा नही आता है। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले काफी ज्यादा चमकीला होने के कारण आपको इस स्मार्टफोन को धूप में उपयोग करना थोड़ा मुश्किल हो जाता हैं।
इसे भी पढ़े:- जानिए Redmi 5A स्मार्टफोन के सभी फ़ीचर्स के बारे में।
Battery
इस स्मार्टफोन में 2400mah का li-ion नन रिमूवल बैटरी दिया गया है, इस स्मार्टफोन को 0 से 100% तक चार्ज होने में 2 घंटे 40 मिनट का समय लग जाता है, इस स्मार्टफोन को नॉर्मली यूज़ करने पर 10 घंटे का बैटरी बैकअप मिल जाता है, लेकिन आप एक हैवी यूजर है तो आपको यह स्मार्टफोन 5 घंटे का हाइएस्ट बैकअप दे देता है।
Samsung Glaxy j5 prime Camera features
इस स्मार्टफोन में 13 Megapixel का रीयर कैमरा दिया गया है LED फ़्लैश लाइट और Aperture f 1.9 के साथ और 5 Megapixel का फ्रंट कैमरा दिया गया हैं Aperture f 2.2 के साथ, कैमरा का ले-आउट काफी साधारण हैं। इस स्मार्टफोन के कैमरे में Pro mod, Auto Mode, Panorama mod, Night Mod, continue mod जैसे बेहतरीन फ़ीचर्स को शामिल किया है Rear Camera की पिक्चर क्वालिटी की बात करे तो इस स्मार्टफोन का कैमरा काफी अच्छा है, दिन और रात के वक्त भी इस स्मार्टफोन से काफी अच्छी फ़ोटो को खिंच सकते है, कैमरा 13 मेगापिक्सेल के अनुकूल काफी अच्छा है कैमरा में कोई शिकायत देखने को नही मिला है। Front Camera की बात करे तो कोई खास कैमरा क़्वालिटी देखने को नही मिलता है इसमे इमेज ओवर एक्सपोज आता है साथ ही White Balance का थोड़ा समस्या है लेकिन सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए कैमरा ठीक ठाक है, ध्यान देने की बात है रीयर कैमरा से आप full hd वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े:- जानिए Redmi 4 स्मार्टफोन के सभी फ़ीचर्स के बारे में।
Ram and Rom
इस स्मार्टफोन में 2GB का RAM और 16GB का(ROM) इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे यूज़र अपने उपयोग के अनुसार MICRO SD CARD की मदद से बढ़ा सकते हैं, ध्यान देने की बात है कि इस स्मार्टफोन में 2 SIM और 1 MICRO SD CARD को एक साथ लगा सकते है।
Samsung glaxy j5 prime software and Processor
यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड के 7.0.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है साथ ही इस स्मार्टफोन में Samsung Exynos 7 Quad 7570 Quad core, 1.4 GHz, Cortex A53 का 64 bit प्रोसेसर दिया गया है, और ग्राफिक्स के लिए Mali-T720 MP1 का प्रयोग किया गया है, और परफॉर्मेंस की बात करे तो यह स्मार्टफोन हैवी मल्टीटास्किंग के लिए नही है, इस स्मार्टफोन में नॉर्मली सारे काम को किए जा सकते है, लेकिन अगर आप हैवी गेम या एप्पलीकेशन को रन करना चाहते है इस स्मार्टफोन में तो यह स्मार्टफोन लेग और हैंग करने लगता है।
इसे भी पढ़े:- जानिए Redmi note 4 के बेहतरीन फ़ीचर्स,
Additional features
एडिशनल फ़ीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन के फ्रंट साइड के home बटन में एक फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है, साथ ही यह स्मार्टफोन 2G 3G 4G LTE और 4G VOLTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है, (ध्यान देने की बात है इस स्मार्टफोन में एक साथ एक ही 4g नेटवर्क को सपोर्ट करता एक नेटवर्क 4जी रहता है तो दूसरा नेटवर्क 2जी रहता है) साथ ही wi-fi, hotspot, bluetooth, otg, led notification lite, gps, agps, usb type c और 3.5mm का ऑडियो जैक दिए गए है।
Daimention
इस स्मार्टफोन के बॉडी को मेटल से तैयार किया गया है, पांच इंच का डिस्प्ले होने के कारण इस स्मार्टफोन को आप बड़े ही आसानी से उपयोग कर सकते है, इस स्मार्टफोन का लंबाई चौड़ाई एवं मोटाई कुछ इस प्रकार दिए गए हैं,(142.8mm×69.5mm×5.1mm) इस स्मार्टफोन का कुल वजन 143 ग्राम है।
Smartphone box
इस स्मार्टफोन के बॉक्स में Smartphone, power adapter, usb cable, sim ejector pin, earphone, warranty card के साथ एक यूजर गाइड दिए जाते है।
स्मार्टफोन में कुछ कमियां
इतना महँगा फ़ोन होने के बाबजूद Auto Brightness का फ़ीचर नही दिया गया है।
इतना महँगा फ़ोन में Samsung को Ram और Processor के ऊपर और काम करना था।
इस प्राइस के अनुकूल कंपनी को बैटरी पावर को और बढ़ाना था।
महँगा होने के वाबजूद FULL HD डिस्प्ले नही दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में TFT के जगह IPS डिस्प्ले को देना था।
हमारा फैसला
इस प्राइस के अनुकूल बाजार में काफी अच्छे स्मार्टफोन उपलब्ध है, अगर इस स्मार्टफोन का कीमत 6 से 8 हजार के बीच होता तो काफी अच्छा होता लेकिन इतना महँगा होने के वाबजूद भी हम इस स्मार्टफोन में बढ़िया गेम को नही खेल पाते है, तो इतना महँगा फ़ोन लेने से क्या फायदा।
आप हमें comments के द्वारा बताइए की आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा. यदि अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends के साथ social media पर भी एक बार ज़रूर शेयर कीजिए. यदि आपका Samsung Galaxy j5 prime Smartphone से सम्बंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे comments के ज़रिये पूछ सकते हैं।




